Yellow Star
Yellow Star

तो ये एक्ट्रेस लेंगी बतौर वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट शो में एंट्री, होगा खूब हंगामा

बिग बॉस में अब एक और सेलेब की एंट्री होने वाली है। यह सेलेब बतौर वाइल्ड कार्ड शो में एंट्री ले रही हैं। जिस सेलेब की हम बात कर रहे हैं वो टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस हैं और इस शो में पहले भी आ चुकी हैं।

बिग बॉस 16 में अब तक घरवालों के बीच ही काफी हंगामे होते दिख रहे हैं। अब तक शो से 3 कंटेस्टेंट बाहर हो चुके हैं और वो हैं श्रीजिता डे, मान्या सिंह और गोरी नागोरी।

काफी समय से ये चर्चा हो रही है कि शो में वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट की एंट्री हो और अब फाइनली खबर आई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, जो इस सीजन की पहली वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट हैं वह पॉपुलर टीवी एक्ट्रेस हैं।

अब हम आपको एक्ट्रेस के बार में बताते हैं कि आखिर कौन हैं वो एक्ट्रेस जो अब शो में आकर यहां का माहौल बदलने वाली हैं। वो एक्ट्रेस हैं रिद्धिमा पांडित। बता दें कि रिद्धिमा इस शो के पहले सीजन यानीी बिग बॉस ओटीटी में बतौर कंटेस्टेंट आ चुकी हैं। हालांकि वह ज्यादा दिन तक शो में रही नहीं थीं।

बता दें कि रिद्धिमा ने टीवी इंडस्ट्री में शो बहू हमारी रजनीकांत से करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद वह यो की हुआ ब्रो, हम आई एम बिकॉज ऑफ अस, हैवान द मॉनस्टर जैसे शोज में नजर आ चुकी हैं।

इसके अलावा जल्द ही रिद्धिमा का गाना रिलीज होने वाला है जिसका नाम है बुलेट ते सवार। इस गाने में रिद्धिमा के साथ भारती सिंह हैं और गाने को सिंगर श्रीराम ने गाया है। एक्ट्रेस अपने इस गाने को लेकर काफी एक्साइटेड हैं।

रिद्धिमा सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं और अपनी ग्लैमरस और बोल्ड फोटोज शेयर करती रहती हैं। इंस्टाग्राम पर उनके 2.2 मिलियन फॉलोअर्स हैं।