Google ने आज अपने प्लैटफॉर्म पर एक डूडल शेयर किया है. यह डूडल Marie Tharp से जुड़ा हुआ है. इस स्टोरी में हम आपको बताने वाले हैं कि आखिर मैरी थॉर्प कौन हैं और गूगल ने उन्हें आज के दिन क्यों याद किया है.
गूगल आये दिनों अपने प्लैटफॉर्म पर डूडल शेयर करता रहता है. ये डूडल्स किसी प्रसिद्ध व्यक्ति के लिए या फिर इवेंट के लिए प्लैटफॉर्म पर लगाए जाते हैं. आज अगर आप Google का होम पेज खोलकर देखेंगे तो उसमे आपको एक Doodle दिखाई देगा
बता दें यह डूडल Marie Tharp पर आधारित हैं. अगर आप नहीं जानते कि Marie Tharp कौन थीं तो बता दें वे एक अमेरिकन जियोलॉजिस्ट और ओसियनोग्राफिक कार्टोग्राफर थीं. उन्होंने इस फील्ड में अपना काफी लम्बा समय और काफी महत्वपूर्ण योगदान दिया था.
उन्होंने इस फील्ड में अपना काफी लम्बा समय और काफी महत्वपूर्ण योगदान दिया था. जानकारी के लिए बता दें साल 1998 में उन्होंने कॉन्टिनेंटल ड्रिफ्ट के सिद्धांतों को प्रूव करने में अपना काफी महत्वपूर्ण योगदान दिया था जिसकी वजह से लाइब्रेरी ऑफ़ कांग्रेस ने उन्हें 20वीं सदी के सबसे बड़े कार्टोग्राफरों में से एक की उपाधि दी थी.
Marie Tharp का जन्म 30 July 1920 को हुआ था. उनका जन्म यप्सिलंती, मिशिगन में हुआ था. Marie Tharp के पिता जी US डिपार्टमेंट ऑफ एग्रीकल्चर में काम करते थे और Tharp का पहला इंट्रोडक्शन भी मैपमेकिंग से उन्होंने ही कराया था.
बता दें Marie Tharp ने मिशिगन विश्वविद्यालय से पेट्रोलियम भूविज्ञान से मास्टर्स की डिग्री के लिए हिस्सा लिया था. यह एक काफी प्रभावशाली फैसला था क्योंकि, उस दौर में विज्ञान के क्षेत्र में काफी कम महिलाएं काम करती थी.
उनसे जुड़ी कुछ रोचक बातें